Advertisement

भव्य-दिव्य दीपोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

एक नयनाभिराम अयोध्या की झलक

दीपोत्सव को लेकर आज घाटों पर बिछाए जाएंगे दीप

अयोध्या दीपोत्सव को लेकर घाटों पर आज से बिछाए जाएंगे दीये। लगभग 32 हज़ार वॉलिंटियर्स आज से शुरू करेंगे दीया बिछाने का कार्य। इस बार 26 लाख 11 हज़ार 101 दीयों को प्रज्वलित करने का दिया गया है लक्ष्य। एडीएम सिटी ने सभी वालंटियर्स को सतर्क करते हुए निर्धारित घाटों के अलावा इधर-उधर ना घूमने की की अपील। इसके अलावा आसपास संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखकर तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना देने का किया आग्रह। दीप प्रज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना भी किया वर्जित। एसपी सिटी ने कहा कि दीपोत्सव आई कार्ड को किसी के साथ ना करें शेयर और सोशल मीडिया पर भी ना डालें यदि किसी का डुप्लीकेट आई कार्ड पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *