Advertisement

माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है– श्री कौशल्यानंद वर्धन जी महाराजभागवत कथा के तीसरे दिन भगवान के चौबीस अवतारों के साथ समुंद्र मंथन और भक्त प्रह्लाद प्रसंग का बखान सुन भक्ति मे डूबे श्रद्धालु

अलावलपुर, अयोध्या। ग्राम अलावलपुर में श्री रणविजय सिंह पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा साताह ज्ञान उत्सव में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान के चौबीस अवतारों के साथ समुंद्र मंथन और भक्त प्रह्लाद प्रसंग का बखान किया गया। इसमें कथा व्यास कौशल्यानंद वर्धन जी महाराज ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया।
इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था। ऐसी कई मिसालें हैं, जिससे सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।
महाराज श्री ने बताया कि जिसके अंदर के दानव जीत गया उसका जीवन दु:खी, परेशान और कष्ट कठिनाइयों से भरा होगा और जिसके अंदर के देवता जीत गया उसका जीवन सुखी, संतुष्ट और भगवत प्रेम से भरा हुआ होगा । इसलिए हमेशा अपने विचारों पर पैनी न•ार रखते हुए बुरे विचारों को अच्छे विचारों से जीतते हुए अपने मानव जीवन को सुखमय एवं आनंद मय बनाना चाहिए । कथा के प्रारंभ में श्री भागवत भगवान के यजमान श्री सीता राम सिंह ,श्री सुरेंद्र सिंह,श्री विजयपाल सिंह और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पूजन कर आरती उतारी गई और कथा सहयोगी द्वारा पुष्प कथा के बीच बीच में महाराज श्री ने भागवत भजन के द्वारा माहौल को भागवत मय एवं भक्ति मय बना दिया।उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।आज की कथा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रचारक श्रीमान कौशल जी प्रांत प्रचारक अवध प्रांत,अशोक मेहता अतिरिक्त महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद, अभय सिंह विधायक गोसाईगंज,श्री आर पी दुबे भूतपूर्व शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद ,श्री राजेश सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं पेट्रोलियम एसोशिएशन ,शिव वचन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरा,श्री रघुराज किशोर मिश्र अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद,श्री दिनेश सिंह सचिन पूर्वी उत्तर प्रदेश विद्या भारती, प्रोफेसर डॉ लक्ष्मीकांत सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक सुदीप जी,जिला प्रचारक योगेंद्र जी,दर्शन नगर विस्तारक शिवांशु जी, करियप्पा नगर विस्तारक रजनीश जी, माधव नगर विस्तारक अतुल जी आदि ने कथा रस का पान किया।

अयोध्या धाम में 9वें दीपोत्सव-2025 की संध्या बनी अलौकिक एवं एतिहासिक…

2,100 वेदाचार्यों के वैदिक मंत्रों के साथ मां सरयू की महाआरती की गई। इस अद्भुत दृश्य ने सम्पूर्ण जगत को भक्तिभाव से अभिभूत कर दिया।

सरयूतीरे रम्ये पुण्ये, रमति रामो जनप्रियः।तस्य सान्निध्यमात्रेण, पवित्रं भवति भूतलम्॥

दीपोत्सव पर रामायण कालीन प्रसंगों को प्रस्तुत करती साकेत महाविद्यालय से निकली झांकियां, भारतीय संस्कृति में समाहित विभिन्न प्रकार की लोककला, लोकसंस्कृति व लोकनृत्य की विभिन्न विधाओं को परिभाषित करते कलाकार

सामूहिक आरती को लेकर आज ही बनाया गया विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या के लिए गौरवान्वित करने वाला है पल।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने की आधिकारिक घोषणा।

पिछले दीपोत्सव 1100 वैदिक ब्राह्मण के सामूहिक आरती के बाद अब 2100 से ज्यादा लोगों ने सरयू की महा आरती कर बनाया है कीर्तिमान।

कीर्तिमान के बाद अयोध्या में है उत्साह का माहौल, आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे घोषणा।

सूत्रों के मुताबिक लगभग 2136 लोगों के सामूहिक सरयू आरती का बना है विश्व रिकॉर्ड।

अयोध्या।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटा

2025 में जून तक अयोध्या पहुंचे 23 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

2025 में जून तक अयोध्या पहुंचे 49,993 विदेशी पर्यटक

दीपोत्सव की भव्यता से पर्यटकों का आगमन तेज हुआ

CM योगी के विजन से राम नगरी में सुविधाओं का विस्तार।

शोभा यात्रा का हुआ आगाज, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी विधायक रामचंद्र यादव विधायक वेद प्रकाश गुप्ता विधायक चंद्रभानु पासवान व अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद। साकेत महाविद्यालय से निकली शोभायात्रा, राम पथ पर लगभग 4 किलोमीटर तय करेगी दूरी,कई प्रदेशों के लोक कलाकार दे रहे अपनी प्रस्तुति, राम कथा पार्क में सीएम योगी करेंगे शोभा यात्रा का स्वागत।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान –

दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई

अयोध्या जहां धर्म स्वयं मानव रूप में अवतरित हुए

अयोध्या धाम में 2017 में दीपोत्सव का निर्णय लिया

आज लाखों लाख दीप अयोध्या में प्रज्ज्वलित होते हैं तो हर भारतीय के भाव सामने आते हैं

ये दीप 500 वर्षों के संघर्ष का स्वरूप हैं

हर दीप हमें याद दिलाता है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

सदियों तक विदेशी आक्रांताओं के षड्यंत्र किए

1947 में जब देश आजाद हुआ तो लोगों को उम्मीद थी सांस्कृतिक आजादी मिलेगी

1949 में मूर्ति हटाने का हुक्म जारी किया

एक ही संकल्प था राम लाला हम आएंगे मंदिर यहीं बनायेंगे

किन लोगों ने आस्था को कैद करने का काम किया

आज अयोध्या को पहचान के संकट से नहीं गुजरना पड़ता

अब हर वर्ष 6 करोड़ से 10 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं

अयोध्या आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित होगी

अयोध्या।
नवे दीपोत्सव में विश्व रिकॉर्ड। 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।ड्रोन से इन दीपों की काउंटिंग की गई।

दीपोत्सव अयोध्या में 26 लाख 11 हजार 101 दीपों से जगमगायेगा सरयू तट

अयोध्या में दीपोत्सव के माध्यम से त्रेतायुग की छवि उतारने का प्रयास

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या इस समय दीपोत्सव की तैयारियों में डूबी है। राम की पैड़ी सहित नगर के अन्य घाटों पर 33,000 स्वयंसेवकों की मदद से दीये बिछाने का काम जारी है। 19 अक्टूबर को 26,11,101 दीप प्रज्ज्वलन के साथ नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार अयोध्या नगरी के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए त्रेतायुग की छवि प्रस्तुत करने जा रही है। इसके माध्यम से नई पीढ़ी को अयोध्या के अतीत एवं भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या में जो दीपावली मनाई गयी थी, उसी का प्रतिरूप बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि दीपोत्सव की असली चमक उसकी जन सहभागिता में है। करीब 33,000 वालंटियर जिनमें-छात्र, शिक्षक और स्थानीय संगठन शामिल हैं, अयोध्या के घाटों पर दीयों की सजावट में जुटे हैं। इस कार्य का समन्वय डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर रहा है। अयोध्या में 17 अक्टूबर की दोपहर तक घाट-8, 9, 10 और 11 पर सजावट का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका था। इस दौरान 7-8 लाख दीयों को घाटों पर सजाया जा चुका था। स्वयंसेवक अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में मिट्टी के दीयों को न केवल सजाने में जुटे हैं। नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्रा ने बताया कि युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों की लगन देखकर स्पष्ट है कि अगली पीढ़ी भी ‘राम काज’ में कितनी गहराई तक जुड़ी है।
दीपोत्सव-2025 के लिए 26 लाख दीयों में से करीब 16 लाख दीये अयोध्या और आसपास के गांवों- जैसे जयसिंहपुर, पुरा बाजार और गोसाईगंज के 40 कुम्हार परिवारों ने अपने हाथों से बनाया है। शेष 10 लाख दीयों की आपूर्ति औद्योगिक इकाइयों, सामाजिक संगठनों, ग्रामीण महिलाओं और प्रदेश की जनता ने मिलकर सुनिश्चित की है। दीप प्रज्ज्वलन के लिए लगभग 55 लाख बत्तियां तैयार की गई हैं। दीपों के लिए 73,000 लीटर तेल का प्रयोग किया जा रहा है। अयोध्या का सरयू तट लाखों दीयों की जगमगाहट के लिए सज रहा है। इस भव्य आयोजन में राम की पैड़ी पर 16 लाख दीये, विस्तारित राम की पैड़ी पर 4.25 लाख दीये, चौधरी चरण सिंह घाट पर 4.75 लाख दीये और भजन संध्या घाट पर 5.25 लाख दीयों की मनमोहक सजावट होगी। इसके अलावा, लक्ष्मण किला घाट और आसपास के घाटों पर 1.25 लाख दीये रोशनी बिखेरेंगे।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सरकार और सभी संबंधित अधिकारी दीपोत्सव को भव्य बनाने के काम में जुटे हैं। अयोध्या आने वाले हर आगंतुक को विशेष अनुभव मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया, 18, 19 और 20 अक्टूबर को आम जनता के लिए 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो और 1,100 मेक इन इंडिया ड्रोन द्वारा भव्य शो का प्रदर्शन होगा। वहीं, 19 अक्टूबर को 2,100 वेदाचार्यों की महाआरती इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगी।

भव्य-दिव्य दीपोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

एक नयनाभिराम अयोध्या की झलक

दीपोत्सव को लेकर आज घाटों पर बिछाए जाएंगे दीप

अयोध्या दीपोत्सव को लेकर घाटों पर आज से बिछाए जाएंगे दीये। लगभग 32 हज़ार वॉलिंटियर्स आज से शुरू करेंगे दीया बिछाने का कार्य। इस बार 26 लाख 11 हज़ार 101 दीयों को प्रज्वलित करने का दिया गया है लक्ष्य। एडीएम सिटी ने सभी वालंटियर्स को सतर्क करते हुए निर्धारित घाटों के अलावा इधर-उधर ना घूमने की की अपील। इसके अलावा आसपास संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखकर तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना देने का किया आग्रह। दीप प्रज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना भी किया वर्जित। एसपी सिटी ने कहा कि दीपोत्सव आई कार्ड को किसी के साथ ना करें शेयर और सोशल मीडिया पर भी ना डालें यदि किसी का डुप्लीकेट आई कार्ड पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ विज़न और मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) पहल के अनुरूप वन और शहरी हरियाली पर ध्यान केंद्रित करने से स्वच्छ वायु और पर्यावरण सुधार में काफ़ी मदद मिलेगी -डॉ. अरुण कुमार सक्सेना

भारत और नेपाल ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत किया
लखनऊ, 16 अक्टूबर, 2025
“राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) – योजना, कार्यान्वयन और निगरानी” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16-17 अक्टूबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित किया गया है, जिसमें भारत और नेपाल के लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करना, भारत के स्वच्छ वायु प्रबंधन अनुभव को साझा करना और उत्सर्जन सूची, स्रोत विभाजन और शहर-स्तरीय स्वच्छ वायु कार्य योजना में तकनीकी क्षमता का निर्माण करना है।

अंतर्राष्ट्रीय एकीकृत पर्वतीय विकास केंद्र (आईसीआईएमओडी) द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्थिरता एवं प्रौद्योगिकी मंच के साथ साझेदारी में, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार के वक्ताओं के साथ आयोजित इस कार्यक्रम ने सिंधु-गंगा के मैदान और हिमालयी तलहटी (आईजीपी-एचएफ) क्षेत्र में सहकर्मी शिक्षा और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने आज यहाँ होटल हिल्टन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“भारत और नेपाल के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान आईसीआईएमओडी द्वारा परिकल्पित एक बेहतरीन विचार है। भारत के प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विज़न और मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) पहल के अनुरूप वन और शहरी हरियाली पर ध्यान केंद्रित करने से स्वच्छ वायु और पर्यावरण सुधार में काफ़ी मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रमुख सचिव, आईएएस श्री अनिल कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों ने वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है और स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में शीर्ष तीन में स्थान बनाए हुए हैं।
आईसीआईएमओडी के वायु प्रदूषण शमन विभाग के एक्शन एरिया लीड श्री आशीष तिवारी ने ज़ोर देकर कहा,
“वायु प्रदूषण एक सीमा-पार समस्या है जिसके लिए क्षेत्रीय अभिसरण की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम भारत और नेपाल के बीच दक्षिण-दक्षिण ज्ञान आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में पहला कदम है।”
यह प्रशिक्षण पूरे दक्षिण एशिया में स्वच्छ वायु और स्वस्थ समुदायों के लिए विज्ञान-आधारित नीति-निर्माण और क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

” शिव स्तुति “

शिव हम भी शरणागत हैं

 स्वीकार करो तो जाने,

बाबा हम हैं बड़े बेसहारे

 हमें दो सहारे तो जाने।

मेरा कोई नहीं है जग में

 तुम हाथ पकड़ लो तो जाने

मैं हूं निर्बल मेरे भोले

तुम सबल करो तो जाने।

शिव हम भी शरणागत——

मैं हार गई जीवन से

तुम जीत दिलाओ तो जाने

सबने छला मुझको बाबा

उसे सबक सिखाओ तो जाने ।

शिव हम भी शरणागत—–

मैं पतित बहुत हूं शंभू

पावन कर दो तो जाने

मैं भटक गई हूं राहें

मंजिल को दिलाओ तो जाने ।

शिव हम भी शरणागत——

सबने है मुझे ठुकराया

तुम उर से लगाओ तो जाने

मेरे उर में बहुत है अंधेरा

उजियारा करो तो जाने ।

शिव हम भी शरणागत——

विश्वास छला मेरा सबने

तुम करो यकीं तो जाने

 हर रिश्ते ने है लूटा

तुम साथ निभाओ तो जाने।

शिव हम भी शरणागत——-

मेरी सोई किस्मत भोले

तुम उसे जगा दो तो जानें

 मेरी खोई हुई प्रतिष्ठा

तुम लौटा दो तो जानें ।

शिव हम भी शरणागत——

मेरा कोई नहीं है जग में

तुम अपना लो तो जाने

 याचक बन संजू भी आई

मनवांछित वर दो तो जानें ।

शिव हम भी शरणागत——

इस झूठे जग में कृपालु

पहचान दिलाओ तो जाने

शिव हम भी शरणागत हैं

स्वीकार करो तो जानें ॥ “

डॉ० संजुला सिंह “संजू”

जमशेदपुर (झारखंड )

अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ का चुनाव तीन दिन बाद

सभी प्रत्याशी अपने चुनावी गुणा भाग में लगे

प्रत्याशी और समर्थक लाव लश्कर के साथ अपनी अपनी दावेदारी कर रहे पेश

लखनऊ 25 जुलाई ।अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ का चुनाव प्रचार पूरे चरम पर है मतदान को केवल 3 दिन और शेष है सभी पदों के प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनों को अपने पाली में खींचने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं ।बताते चलें कि अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए मुख्य रूप से तीन प्रत्याशीयो की चर्चा हो रही हैं जिसमें श्री ज्योति सिक्का ,पंडित एस चन्द्रा व आईपी सिंह यादव प्रमुख रूप से लड़ाई में नजर आ रहे हैं ग़ौरतलब है कि पंडित चंद्र पिछली बार के रनर रहे हैं और बहुत ही कम वोट से विजई प्रत्याशी से पीछे रहे थे । इस बार हर जाति व वर्ग में पंडित एस चन्द्रा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है पंडित चन्द्रा लगातार लोगों से जनसंपर्क कर अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे हैं तो वहीं ज्योति सिक्का व आई पी सिंह यादव भी अपने-अपने गुणा भाग में लगे हुए हैं और चुनाव जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं । जीत हार का पता तो 29 जुलाई के बाद चलेगा किंतु पिछली कई वर्षों का रिकॉर्ड रहा है कि रनर प्रत्याशी अगर दमदार है तो उसी ने विजय प्राप्त की है पंडित एस चन्द्रा को अपने कुशल व्यवहार ,अपने संबंधों व मेहनत के साथ-साथ रनर होने का भी फायदा मिलता सीधे तौर पर दिखाई पड़ रहा है । बात करें उपाध्यक्ष पद पर तो उपाध्यक्ष (मध्य)पर लड़ तो कई प्रत्याशी रहे हैं लेकिन लोगों के बीच चर्चा आलोक श्रीवास्तव ,राहुल सिंह, विनीत पांडे की ज्यादा हो रही है आलोक श्रीवास्तव को अपने स्वभाव व मेहनत के साथ-साथ रनर होने का भी लाभ मिल रहा है । उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) पद पर वैसे तो कई प्रत्याशी मैदान में अपनी- अपनी हुंकार भर रहे हैं किंतु जय हिंद सिंह राठौड़ ,दिलीप कुमार पांडे, दिलीप पांडे और शैलेंद्र शर्मा अटल मुकाबले में सभी लोगों से आगे दिख रहे हैं लोगों का मानना है कि जय हिन्द सिंह राठौड़ का चुनाव संचालन उन्हें जीत की ओर अग्रसर कर सकता है ।महासचिव पद पर कांटे की टक्कर होती हुई दिखाई पड़ रही है आलोक मिश्रा ,ओपी तिवारी दिलीप पांडे और बालकेश्वर श्रीवास्तव लड़ाई में बने हुए हैं ।बालकेश्वर श्रीवास्तव पिछली बार रनर रह चुके हैं जिससे इस चुनाव में उनको अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा बढ़त मिलती हुई प्रतीत हो रही है । संयुक्त सचिव पद पर राम बरन सिंह रैकवार और धर्मेंद्र मिश्रा सीधी लड़ाई में बने हुए दिख रहे हैं ,तो कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह, अंगद विश्वकर्मा और आलोक त्रिपाठी आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की लिए भी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं।
चुनाव परिणाम चाहे जिसके पक्ष में आए लेकिन सभी पदों के प्रत्याशी अपने लाभ लश्कर के साथ परिणाम अपने पक्ष में करने में जुटे नजर आ रहे है ।

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवागत परीक्षा नियंत्रक ने ग्रहण किया कार्यभार

नवागत परीक्षा नियंत्रक ने ग्रहण किया कार्यभार

डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर विनय कुमार सिंह ने आज पूर्वाह्न में कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागत परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में कुलसचिव के पद पर लगभग तीन वर्ष से अधिक समय तक रहे। नवागत परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने हनुमानगढ़ी अयोध्या में दर्शन पूजन के उपरांत कार्यभार संभाला।

विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों ने नवागत परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह और कुलपति का स्वागत जोरदार ढंग से किया,बताते चले कि नवागत परीक्षा नियंत्रक यह पर उप कुलसचिव रह चुके है । उनके कार्य व्यवहार की कुशलता के विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मुरीद है।
कर्मचारी नेता डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में उप कुलसचिव दिनेश मौर्य, सहायक कुलसचिव सत्य प्रिय सावंत, बी एन डी दूबे, डॉ. वीरेंद्र वर्मा, विष्णु यादव, डॉ आदित्य सिंह, जयशंकर मिश्र, डॉ. नीलमणि सिंह, अमरनाथ सिंह,डॉ0 नरेन्द्र बहादुर सिंह, आशुतोष पाण्डेय,प्रेम वर्मा, ज्योति सिंह एवं सरिता भास्कर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गणों ने फूल मालाओं से नवागत परीक्षा नियंत्रक का भव्य स्वागत किया।

मा0 मुख्यमंत्री ने की मुख्य मंदिर परिसर के प्रथम तल में राम दरबार के अतिरिक्त 06 मंदिरों में विराजमान किये गये भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी व रामलला का किया दर्शन पूजन

प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान से सम्पन्न

हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन पूजन के उपरांत प्रथम तल पर निर्मित रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मा0 मुख्यमंत्री ने मुख्य मंदिर परिसर के प्रथम तल में राम दरबार के अतिरिक्त 06 मंदिरों में विराजमान किये गये भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री जी अयोध्या में सरयू महोत्सव, नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हुये शामिल
पुष्प वाटिका में त्रिवेणी वृक्ष का किया पौधारोपण और हर व्यक्ति से एक वृक्ष मां के नाम लगाने की अपील की
डॉ0 नरेन्द्र बहादुर सिंह

अयोध्या 05 जून 2025 । मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के एक दिवसीय जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत उनका आगमन रामकथा पार्क अयोध्या हेलीपैड पर हुआ, जहां मा0 कृषि मंत्री/प्रभारी मंत्री अयोध्या श्री सूर्य प्रताप शाही जी, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान व गोसाईगंज विधायक श्री अभय सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी श्री हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां विधि विधान से दर्शन पूजन किया और उसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी का श्री राम जन्मभूमि परिसर में आगमन हुआ, जहां उन्होंने प्रभु श्रीरामलला की विधिवत पूजा की एवं उनकी आरती उतारी। तत्पश्चात प्रथम तल पर नवनिर्मित राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुये।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में माता जानकी के साथ सिंहासन पर विराजमान प्रभु श्रीराम एवं उनके भ्राता भरत, लक्ष्मण व शत्रुहन के साथ बजरंग बली महाराज की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान से सम्पन्न किया गया। इसके साथ साथ मा0 मुख्यमंत्री जी ने श्री रामलला मंदिर के मुख्य परिसर में स्थित 06 मंदिरों में विराजमान किये गये विभिन्न देव की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। इन सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी शामिल हुये। त्रिदिवसीय समारोह के अंतिम दिन प्रातः साढ़े 6 बजे से यज्ञमंडप में पूजन प्रारम्भ हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीराम जन्मभ्ूामि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय, स्वामी गोविन्द देव गिरि महाराज, डा0 अनिल मिश्रा, श्री गोपाल जी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात चौधरी चरण सिंह घाट पर बनाये गये पुष्प वाटिका में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत त्रिवेणी वृक्ष का पौधरोपण किया तथा पुष्प वाटिका में लगाये गये पेड़ पौधों का अवलोकन किया।

इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन रामकथा पार्क में आयोजित अयोध्या नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ, जहां उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसके बाद मंच पर पहुंचे जहां मा0 महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के लगभग 30 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 33 करोड़ के 92 परियोजनाओं का शिलान्यास किया एवं नगर निगम द्वारा किये गये विकास की कहानियांे पर आधारित सेवा के अद्भुत 02 वर्ष नामक पुस्तक का विमोचन तथा 03 महिला कर्मचारियों को सम्मानित करते हुये प्रशस्त्रि पत्र दिया गया एवं नगर निगम पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म को अवलोकित किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज गंगा दशहरा और मां सरयू महोत्सव के आयोजन के साथ ही अयोध्या से जुड़े हुये कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने नगर निगम अयोध्या के महापौर जी व पार्षद गणों तथा अधिकारियों को 02 वर्ष सफल पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। भारत का पुर्नवैभव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से अयोध्या धाम में पुर्नस्थापित हुये थे और आज उसी की अगली कड़ी श्रीराम रामजन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने इस पावन मौके पर अयोध्या एवं प्रदेशवासियों को और देश व दुनिया में निवास करने वाले सभी सनातन धर्मावल्वियों को इस अवसर पर हृदय से बधाई दी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुये सभी पदाधिकारियों का हृदय से अभिनन्दन करते हुये प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान आज से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपनी मां के नाम अवश्य लगाये और उसकी देख भाल मां की तरह करें। इससे पर्यावरण का संकट हमारे देश से दूर होगा। हम पर्यावरण को क्षति न पहुंचाये उन नियमों का पालन करें, जो पर्यावरण भी शासन प्रशासन समय समय पर इसे लागू करने का कार्य करता है और आज मेरा सौभाग्य है कि वन विभाग के सहयोग से प्रातःकालीन सत्र में मुझे लखनऊ में बेल का पेड़ लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और अभी मां सरयू के तट पर मुझे पुष्प वाटिका में पीपल, पाकड़, नीम के पौधे लगाने के आयोजन के साथ भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि 23 जून को कार्यक्रम एक देश में एक प्रधान, एक विधान, एक निशान ही रहेगा और यह उद्घोष भारत माता के महान सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1950-53 के बीच में उन्होंने उद्घोषणा की थी। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपील की है कि आप भी एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाये।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अयोध्या में हर तरफ मठ मंदिरों का सौन्दर्यीकरण का कार्य हो, चाहे वह सूर्यकुण्ड हो या गुप्तारघाट या नयाघाट हो या राम जी की पैड़ी एक नये रूप में दुनिया को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासी जिला प्रशासन के साथ मिल करके सभी जनप्रतिनिधि अयोध्या धाम की भी किसी नदी को पुर्नजीवित करें और वृक्षारोपण के बड़े कार्यक्रम को इस बार अयोध्या धाम में भी किये जाने की आवश्यकता है जैसे अभी पुष्प वाटिका में वृक्षरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को गुप्तारघाट से लेकर नयाघाट तक तटबंध के दूसरी ओर हम व्यापक वृक्षारोपण की ओर जुड़ सकते है। नयी अयोध्या के रूप में जो विस्तार हो रहा है उस क्षेत्र में हमें वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ जुड़ना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में मा0 कृषि मंत्री/प्रभारी मंत्री अयोध्या श्री सूर्य प्रताप शाही जी, मा0 वन्य जीवजन्तु विभाग के मंत्री डा0 अरूण कुमार, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, अयोध्या विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान व गोसाईगंज विधायक श्री अभय सिंह, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव व अयोध्या धाम से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात राम की पैड़ी पर आयोजित 13वें सरयू जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और अपने उद्बोधन में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं पूज्य संतों एवं महंतों का अभिवादन किया और कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। गत वर्ष 22 जनवरी 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के करकमलों से अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और आज गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर पूज्य संतों की उपस्थिति में इसी कड़ी की अग्रिम महत्वपूर्ण कड़ी श्रीराम दरबार के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्र्रम श्रीराम जन्मभूमि में सम्पन्न हुआ है इसके लिए अयोध्यावासियों, प्रदेशवासियों व देश-दुनिया के सभी सनातन धर्मावल्वियों को हृदय से बधाई दी। उन्होंने मां सरयू के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भगवान राम ने अयोध्या का जिक्र करते हुये मां सरयू का नाम लिया था। सरयू अयोध्या की आत्मा है और इसका संरक्षण हमारे जिम्मे रहेगा। उन्होंने कहा कि याद करिये मां सरयू से भगवान राम का जो संवाद व सम्बंध रहा है वह हर व्यक्ति जानता है अयोध्या का संबोधन, अयोध्या की पहचान भी उन्होंने मां सरयू से ली। सरयू महोत्सव शुभारम्भ के अवसर मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं जगतगुरू स्वामी संतोषाचार्य जी महाराज सठुआ बाबा, महंत श्री अवधेश दास जी महाराज, महंत श्री रामशरण दास जी महाराज, महंत श्री राजकुमार दास जी महाराज, अयोध्या धाम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत श्री मिथिलेश नन्दन शरण जी महाराज, महंत श्रीराम दास जी महाराज, महंत श्री गिरीश दास जी महाराज, महंत श्री वैदेही शरण जी महाराज तथा कार्यक्रम के संयोजक महंत श्री शशिकांत जी महाराज, महंत श्री गौरीशंकर दास जी महाराज, महंत श्री रामजी शरण जी महाराज, सरयू महोत्सव के सभी पदाधिकारी व अयोध्या के सभी गणमान्य साधु संत उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ए0डी0जी0 लखनऊ जोन श्री एस0बी0 शिडरकर, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, एडीएम सिटी, पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी गण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री जी महंत नृत्यगोपाल दास जी के 87वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुये सम्मिलित

अयोध्या 05 जून 2025 । मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरयू महोत्सव के शुभारम्भ के पश्चात सरयू नदी के तट पर मां सरयू जी का दुग्धाभिषेक किया व मां सरयू को चुनरी अर्पित कर आरती की गयी। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के 87वे जन्म महामहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये, जहां कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी को चांदी का मुकुट, गदा एवं नेपाल की स्मृति चिन्ह भेंट की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने महंत नृत्यगोपाल दास जी के 87वें जन्म महोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि मणिराम दास छावनी का गौरवशाली इतिहास रहा है, 18वीं सदी से 21वीं सदी तक इस छावनी की 300 वर्षो की कठोर साधना का फल प्राप्त हुआ है। साक्षात माता जानकी ने इस परम्परा के संत को दर्शन दिये, जिसके कारण यह परम्परा फली फूली। उन्होंने कहा कि महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को सफलता मिली और आज अयोध्या विश्व की सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित हो रही है। उन्होंने डबल इंजन सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि अयोध्या में त्रेतायुगी वैभव की वापसी हो रही है। रामायण में वर्णित चौड़ी सड़कों और वन उपवन वाली अयोध्या आज साकार हो रही है। उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है, सरयू का जल स्वच्छ रहता है जिसमें 5 लाख श्रद्वालु एक साथ राम की पैड़ी पर स्नान कर सकते है। नयाघाट से गुप्तारघाट तक घाटों की श्रृंखला स्थापित हो चुकी है। आज अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, फोर लेन सड़के, वैदिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन का पुर्नद्वार आदि किये गये है। कार्यक्रम में रामाकृष्णाचार्य जी महाराज, जगतगुरू सतुआ बाबा स्वामी संतोषाचार्य जी महाराज, स्वामी अनन्तदेव गिरि जी महाराज सहित कई संतजन और श्रद्वालु उपस्थित रहे।

चतुर्थ बड़े मंगल पर भव्य विशाल भंडारे का आयोजन ।पूर्व सांसद, नगर विधायक सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओ व वरिष्ठ पत्रकारों ने की शिरकत

चतुर्थ बड़े मंगल पर भव्य विशाल भंडारे का आयोजन ।

पूर्व सांसद, नगर विधायक सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओ व वरिष्ठ पत्रकारों ने की शिरकत

जनाभास, अयोध्या। आज सिविल लाइन खपराडीह कोठी में बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने हनुमान जी की फोटो पर विधिवत पूजन,माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह ने रामनामी पहना कर किया।पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित,भाजपा जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह,वरिष्ठ नेता इंद्र भान सिंह,राजेश सिंह, प्रेस क्लब के सचिव जय प्रकाश सिंह, उप सचिव प्रदीप पाठक, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश गुप्ता ने सांसद के साथ भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी पूजन और माल्यार्पण कर प्रसाद ग्रहण किया।सांसद ने हनुमान जी से कामना की कि पूरे देश में सभी खुशहाल रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने इस प्रकार के आयोजन को सनातन और धर्म के लिए आवश्यक बताया। भंडारे में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उप श्रम आयुक्त,उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, कृषि विभाग के प्रशासनिक अधिकारी संजय भल्ला, वरिष्ठ लेखाधिकारी आदि मौजूद रहे।कार्यकारी जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ तहसीलदार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल विजय विक्रम सिंह, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, विनय कटियार बंसी लाल आदि मौजूद रहे। इस भंडारे का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया था।