पीड़ित फरियादियों की सुनवाई के लिए एस एस पी डॉ गौरव ग्रोवर ने जारी किया पर्ची व्यवस्था
अयोध्या।
अयोध्या में पीड़ित फरियादियो के लिए शुरू हुई जनसुनवाई पर्ची। एसएसपी कार्यालय में अब फरियादियों के लिए जनसुनवाई की दी जा रही पर्ची।कंप्यूटर में फीड हो रहा फरियादियों का ब्योरा।एसएसडीपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर की तर्ज पर अयोध्या में भी शुरू किया जनसुनवाई। थाने में भी कटेगी जनसुनवाई की पर्ची।किसी भी समय फरियादी कार्यालय पहुंचकर अपने समस्याओं की ले सकता है जानकारी। समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक होगी सुनवाई। कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने। अब फरियादियों को न्याय पाने के भटकना नही पड़ेगा और घर बैठे ही ऑनलाइन पर्ची से कार्यवाही का जवाब भी मिल जाएगा
पीड़ित फरियादियों की सुनवाई के लिए एस एस पी डॉ गौरव ग्रोवर ने जारी किया पर्ची व्यवस्था

Leave a Reply