
बहराइच नगर पालिका सभागार में 1 जून को होगा अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 2025
कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा पत्रकारों का यह समागम
बहराइच। अर्न्तराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन-2025 का आयोजन 01 जून दिन रविवार, समय प्रात : 10:00 बजे नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में आयोजित किया जा रहा है,
इस अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है इसके अलावा लघु हास्य व्यंग कवि सम्मेलन एवं जिले की प्रख्यात विभूतियों के नाम अलंकरण पत्र वितरण किया जाएगा जिसमे देश,विदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिलों से पत्रकार बन्धु उपस्थित होंगे,
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमन्त तिवारी अध्यक्ष उ.प्र. राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति व नेता बृजभूषण शरण सिंह जी पूर्व सदस्य लोकसभा मुख्य अतिथि ,व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती डा. प्रज्ञा त्रिपाठी जी एम.एल.सी. बहराइच/श्रावस्ती,सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर, राम निवास वर्मा विधायक नानपारा,रजा हुसैन रिजवी पूर्व सदस्य प्रेस काउंसिल आफ इन्डिया,आलोक त्रिपाठी कोषाध्यक्ष उ.प्र. रा. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति,अब्दुल वहीद प्रदेश महामंत्री उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसो०,राम नयन सिंह आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक बहराइच,श्याम करण टेकड़ीवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बहराइच होंगे ।
वही बतौर अर्न्तराष्ट्रीय अतिथि पूर्ण लाल चुके पूर्व सदस्य प्रेस काउंसिल आफ नेपाल,हरिहर सिंह राठौर वरि० मख० नेपाल फोटो प्रकार महासंघ,सिराज खान परि० पत्रकार केन्द्रीय सचिव प्रेस सेन्टर नेपाल,डा० डक्ट प्रसाद धिताल वतिः पत्रकार नेपाल के अलावा बतौर संपादकीय प्रतिनिधि अब्दुल अजीज सिद्दीकी चेयरमैन उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसो०,संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष,जुबैर अहमद सचिव,आलोक यादव संपादक,राहुल यादव संपादक होंगे जिसमे समस्त पत्रकार साथियो को सादर आमंत्रित किया जाता है आयोजित कार्यक्रम के आयोजन कर्ता आनन्द प्रकाश गुप्ता जिलाध्यक्ष-बहराइच ,मेजर डॉ. एस.पी. सिंह कार्यक्रम संरक्षक
,शादाब हुसैन मण्डल अध्यक्ष के साथ उ.प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, बहराइच की पूरी टीम का विशेष सहयोग का प्रयास से हो रहा है
Leave a Reply